“इंदौर की रेजीडेंसी कोठी का बदलेगा नाम, भाजपा माहसचिव कैलाश विजयवर्गीय आये आगे”
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में, “ली मेरीडियन’ होटल में शहीद -ए- आज़म भगत सिंह की जयंती के मौके पर देशभर के शहीद परिवारों से विशेष रूप से बुलाये गये 50 शहीद परिवारों के सम्मान कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर आमंत्रित भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में 1857 के महानायक शहीद सआदत खान के पौत्र श्री रिज़वान खान को सम्मानित करते हुए, परिवार की बरसों पुरानी मांग को बल दिया और ये आश्वासन भी दिया कि वो खुद इस काली कोठी का नान शहीद के नाम पर करने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजियवर्गीय एवं शहीद सआदत ख़ान के पौत्र श्री रिज़वान ख़ान।
कार्यक्रम संस्था हिन्दू फाउंडेशन ,नागपुर की और से किया गया था, जिसमे देश के 50 विशिष्ट क्रांतिकारी परिवारों के वंशजों को आमंत्रित किया गया था, कार्यक्रम में देश के लिए प्राण निछावर कर देने वाले बलिदानिओं को याद किया गया।
द हिन्दू फाउनडेशन , नागपुर द्वारा दिल्ली में शहीद भगत सिंह जयंती पर कार्यक्रम ”शौर्यांजलि”।
28.09.2021 को हुए इस कार्यक्रम के मौके पर शहीद भगत सिंह के भतीजे, शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह खान के पौत्र,क्रांतिकारी मंगल पांडेय के वंशज और और शहीद सआदत खान के पौत्र रिज़वान खान को सम्मानित किया गया।
—-–———
न्यूज़ रिपोर्ट,दिल्ली