Fri. Apr 4th, 2025

शहीद दिवस क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि एवं शहीद परिवारों का सम्मान

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा रिजवान खान का सम्मान

महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के शहीद दिवस के उपलक्ष्य में शहीद दिवस आयोजन सिमित, जयपुर द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर तोतुका भवन भट्टारक जी की जैन निसयाँ, जयपुर (राजस्थान) एक भव्य और शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में राजस्थान के *पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री अशोक गहलोत जी* द्वारा कार्यक्रम का अध्यक्षता किया गया।

इस कार्यक्रम की खासियत ये रही कि इसमें 1857 से 1947 तक भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले 40 से अधिक बहादुर क्रांतिकारी *बहादुर शाह जफर, रानी लक्ष्मी बाई, नाना साहब पेशवा, मंगल पांडे, शहीद सआदत खान, नवाब अली बहादुर द्वितीय, शहीद राजा जयलाल सिंह, ठाकुर दुर्गा सिंह, चौधरी ढुलके सिंह, ठाकुर कुशाल सिंह* (FIRST WAR OF INDEPENDENCE – 1857)_*शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, शहीद अशफाकुल्ला खान, शहीद राजेंद्र लाहिड़ी, रामकृष्ण खत्री, शहीद राम नारायण आजाद, क्रांतिवीर पंडित नित्यानंद जी, सदाशिव रघुनाथ मलकापुरकर, शहीद जतिन दास, सचिन्द्र नाथ बख्शी* (HINDUSTAN SOCIALIST REPUBLICAN

ASSOCIATION (HSRA) – KAKORI ACTION 1925)_*शहीद सुखदेव, शहीद राजगुरु, बटुकेश्वर दत्त, जयदेव कपूर, दुर्गा भाभी, शहीद महावीर सिंह, शहीद, बैकुंठ शुक्ल, डॉ. गया प्रसाद, सुरेंद्र पांडे, कमल नाथ तिवारी* (HINDUSTAN SOCIALIST REPUBLICAN ASSOCIATION (HSRA) REVOLUTIONARIES)_*करतार सिंह सराभा* (GADAR PARTY)_*नेताजी सुभाष चंद्र बोस* (INDIAN NATIONAL ARMY)_*प्रोफ़ुल्ला चंद्र चाकी, उल्लासकर दत्ता* (YUGANTAR ANUSHILAN SAMIT)_ *शहीद जमुना प्रसाद त्रिपाठी* (AUGUST 1942 KRANTI)_ *विजय सिंह पथिक, राव गोपाल सिंह खरवा, अर्जुन लाल सेठी, राजू सिंह रॉ* (REVOLUTIONARIES OF RAJASTHAN) परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया। freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
bigfish