शहीद राणा बख्तावर सिंह और उनके शहीद साथियों को किया नमन
शहीद राणा बख्तावर सिंह ( अमझेरा वालें ) की शहादत स्थल इंदौर के एम वाय अस्पताल के नजदीक जहां आज प्रो जगमोहन सिंह जी द्वारा अवलोकन किया गया।
.
1857 की क्रांति का इंदौर में वो स्थल जहां 10 फरवरी 1858 को राणा बख्तावर सिंह जी को अंग्रेजी हुकूमत ने नीम के पेड पर फांसी के फंदे पर चढा दिया था।
.
इस दौरान लेखक अनिल वर्मा जी, जनाब रिजवान जी, जनाब खालिद जी (वंशज शहीद सआदत खां ) प्रफुल्ल पात्रा जी मौजूद थे।
.