“आज़ादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत, लखनऊ में देश के 50 शहीदों के वंशजो का हुआ सम्मान..
शहीद सआदत खान के वंशजों, रिज़वान ख़ान और ख़ालिद ख़ान ख़िलजी हुए सम्मानित..
देश की आज़ादी को 75 साल पूरे होने पर “आज़ादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत देशभर में कार्यक्रम चल रहे हैं ,पिछले दिनों 23 सितंबर 2021 को संस्था द हिन्दू फाउंडेशन, नागपुर और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में देशभर से शहिद परिवारों के चुनिंदा 50 वंशजों का सम्मान किया जिसमे शहीद सआदत खान के पड़पोत्र रिज़वान खान का सम्मान किया गया था ,वहीं इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए 22 अक्टूबर 2021 की लखनऊ के इंद्रा गांधी प्रतिष्ठान में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक श्री इंद्रेश कुमार और उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव की अध्यक्षता में शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह खां के 122वे जनमोत्स्व पर एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित शहीदों के परिवारों से अशफ़ाक़ उल्लाह खान के पौत्र आफ़ाक़ उल्लाह खान, 1857 के जंगे आज़ादी के नायक बहादुर शाह जफर के वंशज, शहीद भगत सिंह के वंशज, शहीद सआदत खान के वंशजों में रिज़वान खान और खालिद खान ख़िलजी, अन्य क्रांतिकारी परिवारों से बेवर से राज त्रिपाठी,कानपुर से उदय खत्री, क्रान्तिकुमार कटियार आदि कई वंशजों का सम्मान किया गया।
संस्था द हिन्दू फाउंडेशन के संदीप गुप्ता ने कार्यक्रम में शामिल सभी अथितियों का आभार व्यक्त किया।
ब्यूरो रिपोर्ट, लखनऊ।