श्री शारदा भवन एजुकेशनल सोसायटी,नांदेड़ में मना “आजादी का अमृत महोत्सव”
नांदेड(महाराष्ट्र)। श्री शारदा भवन एजुकेशनल सोसायटी,नांदेड़ द्वारा देश की आज़ादी के 75 साल पूर्ण होने पर “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम शिवाजी महाराज, शाहूजी महाराज, गुरु गोबिंद सिंह जी और संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की कर्मभूमि महाराष्ट्र में आयोजित किया गया।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक चव्हाण की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मा डी. पी. सावंत (मा शिक्षण मंत्री) , मा जयश्रीताई पावडे (महापौर – नांदेड) , मा किरणजीत सिंह संधू (शहीद – ए – आज़म भगत सिंह के भतीजे) , मा अनुज थापर ( शहीद सुखदेव के वंशज) ,मा. खालिद ख़िलजी खां (शहीद हिम्मत खां बहादुर खां और शहीद सआदत खां के वंशज) , सुभाष पाटील (क्रांतिसिंह नाना पाटील के पोत्र) मा जनाब अशफ़ाक उल्ला खां (शहीद अशफाक उल्ला खां के पोत्र) , मा रवि (शहीद बिष्णु गणेश पिंगले के वंशज की ओर से) , मा राहुल इंक़लाब (शोधकर्ता : क्रांतिकारी स्वतंत्रता आंदोलन) “आज़ादी – सुवर्ण इतिहास स्त्री क्रांतीचा” पुस्तक का विमोचन और लेखिका प्रियंका चौधरी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मा अशोक चव्हाण के भतीजे एवं आयोजक – मा नरेंद्र चव्हाण ( श्री शारदा भवन एजुकेशन सोसायटी, नांदेड ) की मौजूदगी में कुसुम सभागृह में हुए कई रंगारंग कार्यक्रम और शहीद वंशजों के विचारों को उपस्थित गणों द्वारा खूब सराहा गया।
दो दिवसीय इस कार्यक्रम के दूसरे दिन नांदेड़ के मशहूर हुजूर साहिब सचखंड गुरुद्वारे के दर्शन के बाद सुबह 11बजे पूरे महाराष्ट्र में एक साथ राष्ट्रगान कार्यक्रम के तहत यशवंत राव विद्यापीठ नांदेड़ के विद्यार्थियों से रूबरू होने का मौका मिला।